घर में पड़े पुराने ईयरफोन से बना सकते हैं वायरलेस ईयरफोन

घर में पड़े पुराने ईयरफोन से बना सकते हैं वायरलेस ईयरफोन, फॉलो करें प्रॉसेस


गैजेट डेस्क। एप्पल आईफोन 7 वायरलेस हेडफोन वाला पहला स्मार्टफोन है। यदि आप वायरलेस हेडफोन का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको इतने रुपए खर्च करने की जरुरत नहीं है। आपको 2 मिनट की मेहनत करनी होगी और आप घर में ही वायरलेस हेडफोन का आनंद ले पाएंगे। इसके लिए आपके पास पुराना हेडफोन होना चाहिए लेकिन ध्यान रखे कि वो सही सलामत काम करते हों। इन चीजों की पड़ेगी जरूरत...
1. पुराने हेडफोन

2. कैंची

3. लाइटर

4. ब्लूटूथ मॉड्यूल

5. ब्लेड

Note-Bluetooth module, ebay और amazon पर आसानी से मिल जाएगा। इसकी शुरूआती कीमत 275 रुपए है। इसmodule में बैटरी लगी हुई होती, जिससे इसे पावर मिलता रहता है।


step 1
सबसे पहले अपने पुराने हेडफोन को बीच से काट लें।


step 2

अब दोनों सिरे से कैंची से काटकर वायर को निकाल लें।


step 3

अब वायर को आग में गर्म कर बची हुई प्लास्टिक हटा लें।


step 4

अब ब्लैड की मदद से इस गर्म किए वायर को फैला लें।


step 6
अब इन दोनों वायर को चिपका दें।


step 7
किसी वजनी चीज से दोनों वायर को ठाेक कर अच्छी तरह मिला दें।



step 9

इसमें दोनों वायर को लगाने का ऑप्शन दिखाई देगा।




Note- is me kuch bhi problem hone par mare jimadare nai h 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट