Google Account मे Photo कैसे Upload करे ?

Google Account मे Photo कैसे Upload करे ?

Google account मे photo लगाना बहुत कम लोगो को आता है। क्‍योकि Google या Gmail मे अपनी profile pic लगाने को कोई सीधा तरीका नही है। हमारे पास ऐसे बहुत से लोगो की request आ रही है जो अपनी photo लगाना सिखना चाहते है।
Profile picture लगाना इसलिये जरूरी होता है क्‍योकि profile picture आपको बाकी लोगो की profiles से अलग दिखाती है, इस लेख मे मै आपको profile picture लगाना सिखाउगा।

Gmail मे profile picture कैसे लगाये ?

Google हो या Gmail profile दोनो पर एक ही profile picture काम करती है। Google पर photo लगाने के लिये सबसे पहले Google plus पर profile होना जरूरी है।
चरण 1: Google plus पर profile बनाने के लिये सबसे पहले plus.google.com पर जाये।

Google Plus पर जाने के बाद अपनी Gmail/Google ID से login करे।
password डाले।

अब आप अपनी Google plus profile मे login हो जाओगे। 
एक फार्म आयेगा इसमे अपनी details डालकर Upgrade पर click करे।

Continue पर click करे।
Finish पर click करे।

चरण 2: ऊपर Right corner मे से अपनीEmail id पर click करे। फिर Change Photo पर click करे।

अपनी photo upload करे “Select a photo from your computer” पर click क्लिक करे।

Photo select करके Open पर click करे।

Photo को adjust करके “Set as profile photo” पर click करे।
बस इन दो चरणों मेे आपकी Google profile picture लग चुकी है। अगर आपको इस profile picture को दोबारा बदलना है तो आप अपनी profile pic के icon पर click करके दोबारा बदल सकते है।

मुझे लगता है कि अब आपको अपने सवालो का जवाब मिल गया होगा। अगर कोई समस्‍या आती है तो नीचे बाक्‍स मे comment करे।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट